Shahrukh Khan Biography : Education | Career | Marriage | Awards | Qualification
Shahrukh khan Biography, Shahrukh khan Education Qualification, Shahrukh khan Career, Marriage,Shahrukh Khan Awards, Shahrukh khan Wiki
Shahrukh Khan Bio In Hindi : शाहरुख खान भारतीय सिनेमा के सफल अभिनेता और फिल्म प्रोड्यूसर हैं, जिन्हें किंग खान, रोमांस किंग , एसआरके और बॉलीवुड के बादशाह के नाम से भी जाना जाता है। शाहरुख खान का जन्म 2 नवंबर 1965 को नई दिल्ली में हुआ था , शाहरुख खान के पिता का नाम ताज मोहम्मद खान था, जो कि एक स्वतंत्रता सेनानी थे और इनकी माता का नाम लतीफ फातिमा था जो कि एक सोशल वर्कर थी । शाहरुख खान की एक बड़ी बहन भी है, जिनका नाम शहनाज है । जन्म के समय शाहरुख खान का नाम उनकी नानी ने अब्दुल रहमान रखा था, लेकिन बाद में बड़े होने पर उनके पिता ने उनका नाम बदलकर शाहरुख खान रख दिया |शाहरुख खान सिर्फ 15 वर्ष के थे जब उनके पिता का देहांत हो गया शाहरुख खान के पिता की मृत्यु कैंसर के वजह से हुई थी|
Education Qualification :
शाहरुख खान बचपन से ही कुशाग्र बुद्धि के छात्र और उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा सेंट कोलंबिया स्कूल में दिल्ली से पूरी की शाहरुख खान ने अपनी स्नातक की डिग्री दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रसिद्ध हंसराज कॉलेज से प्राप्त की जोकि अर्थशास्त्र विषय में थी | आपको बता दें, दिल्ली विश्वविद्यालय का हंसराज कॉलेज कौन प्रसिद्ध कॉलेजों में है जिस में एडमिशन लेने का सपना हर छात्र देखता है |
शाहरुख खान अर्थशास्त्र की पढ़ाई तो हंसराज कॉलेज से की लेकिन अपने डिग्री 28 सालों तक लेने नहीं आए उन्होंने अपनी स्नातक की डिग्री 2016 में तब ली जब वह अपनी फिल्म फैन की प्रमोशन के लिए हंसराज कॉलेज में प्रोग्राम के लिए आए थे | शाहरुख खान ने मास कम्युनिकेशन ( पत्रकारिता ) में परास्नातक की डिग्री दिल्ली के ही जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी से प्राप्त की है |
इसके साथ ही शाहरुख खान को भारत के साथ-साथ विश्व के कई विश्वविद्यालयों से मानद उपाधियां भी प्राप्त हुई है | शाहरुख खान को मौलाना आजाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी से मानद डॉक्टरेट की डिग्री भी प्राप्त हुई |
Shahrukh Khan Marriage [Wife] :
शाहरुख खान की शादी गौरी चिब्बर के साथ सन 1991 में हुई थी | गौरी चिब्बर एक पंजाबी हैं हालांकि दोनों ने शादी परिवार के खिलाफ जाकर करी थी गौरी खान पेशे से फिल्म प्रोड्यूसर और इंटीरियर डिजाइनर हैं | शाहरुख खान के दो बेटे आर्यन खान और अबराम खान है और शाहरुख खान की एक बेटी भी है जिसका नाम सुहाना खान है
Career :
शाहरुख खान कॉलेज में पढ़ाई के समय से ही अभिनय की तरफ आकर्षित हो गए थे | वह कॉलेज के समय में ही थिएटर जाया करते थे |शाहरुख खान में नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा को भी जॉइन किया था | शाहरुख खान ने अभिनय में अपने करियर को संवारने के लिए कॉलेज बीच में ही छोड़ दिया था | हालांकि शाहरुख खान खुले मंच से यह स्वीकार कर चुके हैं, कि वह आर्मी में जाना चाहते थे लेकिन वह सेना को ज्वाइन नहीं कर सकते इसका उन्हें दुख है |
शाहरुख खान में अभिनय में टेलीविजन से शुरुआत करें उन्होंने 1988 में टेलीविजन शो दिल दरिया में काम किया और उसके बाद वह टेलीविजन शो में छोटे-छोटे अभिनय किया करते थे, जिनमें उम्मीद , वागले की दुनिया, फौजी प्रमुख हैं शाहरुख खान ने फिल्मों में आदमी की शुरुआत दीवाना फिल्म से करी थी जो कि जून 1992 में रिलीज की गई | वैसे तो शाहरुख खान ज्यादातर रोमांटिक फिल्मों के लिए जाने जाते हैं इसीलिए उन्हें रोमांस किंग भी कहा जाता है, लेकिन शाहरुख खान में अपने फिल्मी करियर में अलग-अलग प्रकार के कई सारे रोल निभाए हैं | यहां तक की उन्होंने कई नकारात्मक किरदार निभाए हैं | शाहरुख खान की फिल्म डर और बाजीगर दोनों में शाहरुख खान ने बेहतरीन नकारात्मक किरदार निभाया है और बाजीगर फिल्म के किरदार के लिए शाहरुख खान को फिल्म फेयर बेस्ट एक्टर का अवार्ड भी दिया गया |
शाहरुख खान की रोमांटिक फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे | एक सुपरहिट फिल्म थी जिसमें शाहरुख खान ने राज का किरदार निभाया था और काजोल ने सिमरन का किरदार निभाया था | यह फिल्म इतने सालों बाद भी लोगों के दिलों पर राज कर रही है और इस फिल्म के बाद शाहरुख और काजोल की जोड़ी को राज और सिमरन की जोड़ी के नाम से जाना जाने लगा | इसके बाद शाहरुख खान की फिल्म कुछ कुछ होता है की सफलता के बाद शाहरुख खान को रोमांटिक आइकन ऑफ बॉलीवुड भी कहा जाने लगा |
शाहरुख खान की स्वदेश फिल्म भारत की पहली फिल्म बनी जिसकी शूटिंग अमेरिका की अंतरिक्ष एजेंसी नासा में की गई यह फिल्म 2004 में रिलीज की गई थी | शाहरुख खान के करियर में बहुत सारी रुकावटें भी आई उनकी कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई जिसमें फिर भी दिल है हिंदुस्तानी जो कि 2000 में रिलीज हुई और अशोका जो कि 2001 में रिलीज की गई लेकिन इसके बाद 2004 में मैं हूं ना और वीर जारा मैं बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया | उसके बाद सन् 2006 में कभी अलविदा ना कहना पहेली और डॉन इन सभी फिल्मों ने शाहरुख खान को बॉक्स ऑफिस का बादशाह बना दिया |
2008 में आई फिल्म रब ने बना दी जोड़ी में शाहरुख खान के किरदार की भी आलोचकों ने खूब आलोचना की | फिल्म रावन में शाहरुख खान ने बिल्कुल ही अलग किरदार निभाया और इसके लिए आलोचकों ने शाहरुख खान की खूब आलोचना भी की लेकिन बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान में शाहरुख खान के इस किरदार की खूब तारीफ की |
Awards :
शाहरुख खान को 8 बार फ़िल्मफ़ेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिल चुका है जो उन्हें निम्न फिल्मों के लिए दिया गया :-
- माय नेम इज खान
- चक दे इंडिया
- स्वदेश
- देवदास
- कुछ कुछ होता है
- दिल तो पागल है
- दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे
- बाजीगर
शाहरुख खान ने कई राष्ट्रीय पुरस्कार भी जीते हैं उन्हें मनोरंजन के क्षेत्र में राजीव गांधी पुरस्कार सन 2002 में दिया गया शाहरुख खान को भारत के चौथे सर्वोच्च सम्मान पद्मश्री से नवाजा गया जो उन्हें स्वयं 2005 में राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम ने उन्हें दिया | महिला सशक्तिकरण एसिड अटैक विक्टिम और बाल अधिकारों के लिए उनके सराहनीय कार्य के लिए विश्व आर्थिक मंच ने एनुअल क्रिस्टल अवॉर्ड से शाहरुख खान को नवाजा था |
Net Worth :-
अंतरराष्ट्रीय पत्रिका वेल्थ रिसर्च फर्म वेल्थ एक्स के अनुसार अभिनेता शाहरुख खान की कुल संपत्ति 3650 करोड रुपए आती थी जो कि अब लगभग 4000 करोड़ हो चुकी है कई पत्रिकाओं ने यहां तक दावा किया कि शाहरुख खान विश्व के सबसे अमीर अभिनेता हैं| शाहरुख खान हर फिल्म के लिए लगभग 450000000 रुपए चार्ज करते हैं और उनकी कुल संपत्ति अंतरराष्ट्रीय मुद्रा में 600 मिलियन डॉलर बताई जाती है | शाहरुख खान के पास महंगी गाड़ियों का बहुत बड़ा कलेक्शन है जिनमें बीएमडब्ल्यू मर्सिडीज बुगाटी ऑडी बेंटले रोल्स रॉयस ऑल टोयोटा लैंड क्रूजर जेसी गाड़ियां हैं
Hobby :
- शाहरुख खान को रात में जगना बहुत पसंद है शाहरुख खान लगभग सुबह 5:00 बजे सोने जाते हैं |
- शाहरुख खान समाज सेवा के लिए कई सारे काम करते हैं जिसके लिए उन्होंने 2013 में अमीर फाउंडेशन के नाम से एक गैर सरकारी संगठन बनाया था जो कि एसिड अटैक पीड़ित महिलाओं के लिए कार्य करता है |
- शाहरुख खान को क्रिकेट खेलना बहुत पसंद है वह अपने कॉलेज के दिनों में भी क्रिकेट खूब मिला करते थे और अब वह आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक भी है |
- शाहरुख खान को सिगरेट पीना बहुत पसंद है आप उन्हें कहीं भी पार्टी के बाहर सिगरेट पीते हुए देख सकते हैं |
- शाहरुख खान को खाने में चाइनीस खाना और तंदूरी चिकन वह पसंद है |
- शाहरुख खान क्रिकेट के साथ-साथ फुटबॉल और हॉकी भी खूब पसंद करते हैं |